जयपुर, 30 नवंबर (भाषा) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक कार के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कार शुक्रवार दोपहर को नहर में गिरी थी। कार को शनिवार सुबह नहर से बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि कार में से मदन सिंह (36) और उसकी पत्नी ममता (32) के शव बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
क्षेत्राधिकारी (संगरिया) करण सिंह ने बताया कि कार इंदिरा गांधी फीडर नहर के किनारे राठीखेड़ा पुल से गुजर रही थी और तभी वह अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
उन्होंने बताया कि कार के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार ने कार को नहर में गिरते देखा और किसानों को इसकी सूचना दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने नहर में कार की तलाश शुरू की। शुक्रवार रात को तलाश अभियान रोक दिया गया और शनिवार सुबह फिर से शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि कार को रस्सियों की मदद से खींचा गया और नहर से बाहर निकाला गया।
भाषा कुंज खारी सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)