जयपुर: Rajasthan Corona Update Today राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गयी, वहीं 293 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
Rajasthan Corona Update Today चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को इस घातक संक्रमण से राजधानी में दो और नागौर में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी । विभाग ने बताया कि संक्रमण के 293 नये मामले सामने आये है।
Read More: आज असम दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, एम्स और तीन मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण…
विभाग के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अब तक इस संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार 293 नये मामलों में जयपुर में 121, जोधपुर में 27, सीकर में 24, बीकानेर में 18, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ में 17-17 मामले शामिल है। राज्य में वर्तमान में 1474 सक्रिय मामले है। वहीं 61 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गये है।
मनमोहन सिंह ने देश के हित में नीतियां अपनाईं :…
3 hours agoभीलवाड़ा में वन विभाग के रेंजर के पास से 1.90…
3 hours ago