Rajasthan Corona Update Today

राजधानी में एक ही दिन में मिले 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित, संक्रमण से तीन और की थमी सांसें

राजधानी में एक ही दिन में मिले 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित, संक्रमण से तीन और की थमी सांसें! Rajasthan Corona Update Today

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2023 / 09:13 AM IST
,
Published Date: April 14, 2023 8:57 am IST

जयपुर: Rajasthan Corona Update Today राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गयी, वहीं 293 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

Read More: Asad Ahmed Encounter: असद और गुलाम के पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी, आज परिजनों को सौंपे जाएंगे शव, अतीक को नहीं मिली जनाजे में शामिल होने की अनुमति 

Rajasthan Corona Update Today चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को इस घातक संक्रमण से राजधानी में दो और नागौर में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी । विभाग ने बताया कि संक्रमण के 293 नये मामले सामने आये है।

Read More: आज असम दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, एम्स और तीन मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण… 

विभाग के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अब तक इस संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार 293 नये मामलों में जयपुर में 121, जोधपुर में 27, सीकर में 24, बीकानेर में 18, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ में 17-17 मामले शामिल है। राज्य में वर्तमान में 1474 सक्रिय मामले है। वहीं 61 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गये है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक