राजस्थान: कांग्रेस शनिवार को जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी

राजस्थान: कांग्रेस शनिवार को जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी

राजस्थान: कांग्रेस शनिवार को जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी
Modified Date: March 29, 2024 / 08:38 pm IST
Published Date: March 29, 2024 8:38 pm IST

जयपुर, 29 मार्च (भाषा) राजस्थान में कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के बैंक खातों को ‘फ्रीज’ करने और आयकर विभाग द्वारा जारी नोटिस के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन करेगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा देश के लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर लगातार प्रहार किया जा रहा है जिसके विरोध में पार्टी शनिवार को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

 ⁠

चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार द्वारा सुनियोजित प्रक्रिया के तहत कांग्रेस के बैंक खाते ‘फ्रीज’ (लेन-देन पर रोक) किए गए हैं और अब आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस को 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस देकर पार्टी के विरुद्ध अलोकतांत्रिक कार्यवाही की जा रही है ताकि कांग्रेस देश के आम चुनाव में पूरी ताकत के साथ भाग नहीं ले सके।

भाषा कुंज

नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में