राजस्थान : कांग्रेस ने बागी होकर चुनाव लड़ रहे मीणा को पार्टी से निलंबित किया

राजस्थान : कांग्रेस ने बागी होकर चुनाव लड़ रहे मीणा को पार्टी से निलंबित किया

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 12:21 PM IST

जयपुर, 11 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

मीणा देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीणा के निलंबर का आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे नरेणा मीणा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है।

राज्य की सात विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

भाषा पृथ्‍वी मनीषा

मनीषा