राजस्थान: दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के दीनदयाल ने जीत दर्ज की |

राजस्थान: दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के दीनदयाल ने जीत दर्ज की

राजस्थान: दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के दीनदयाल ने जीत दर्ज की

:   Modified Date:  November 23, 2024 / 05:24 PM IST, Published Date : November 23, 2024/5:24 pm IST

जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) राजस्थान की दौसा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार दीनदयाल ने 2,300 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दीनदयाल को 75,536 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जगमोहन 73,236 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

जगमोहन, राज्य सरकार में मंत्री किरोड़ी मीणा के भाई हैं और उनकी हार मीणा के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है।

कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा के इस साल लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के कारण दौसा सीट खाली हुई थी।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)