राजस्थान: 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे मुख्यमंत्री शर्मा

राजस्थान: 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे मुख्यमंत्री शर्मा

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 11:26 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 11:26 PM IST

जयपुर, 11 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को यहां आयोजित होने वाले ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ में 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ‘युवा दिवस’ के अवसर पर रविवार को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ में युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात देंगे।

बयान में बताया गया कि इस अवसर पर राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत चिकित्सा विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र