जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को दावा किया कि पार्टी ने उपचुनाव वाली विधानसभा सीट झुंझुनू, खींवसर, देवली-उनियारा, रामगढ़ और सलूंबर पर जीत दर्ज की है जबकि दौसा में पुन:मतगणना जारी है।
निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार भाजपा के उम्मीदवार तीन सीट झुंझुनू, देवली-उनियारा, रामगढ़ में आगे हैं तथा दो सीट सलूंबर और खींवसर जीत ली है। कांग्रेस दौसा सीट पर आगे है। वहीं भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार ने चौरासी विधानसभा सीट जीत ली है।
राठौड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पांच सीट जीत ली हैं, जबकि दौसा में पुन:मतगणना जारी है। मुझे सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हम चौरासी में हार गए, लेकिन हमारे उम्मीदवार को 2023 के विधानसभा चुनाव की तुलना में अधिक वोट मिले हैं।’’
आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भांभू (झुंझुनू), राजेंद्र गुर्जर (देवली-उनियारा), सुखवंत सिंह (रामगढ़) पर अपने-अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं और शांता मीणा (सलूंबर) तथा रेवंत राम डांगा (खींवसर) अपनी-अपनी सीट जीत ली है।
कांग्रेस के उम्मीदवार दीनदयाल दौसा में मामूली अंतर से आगे हैं। बीएपी उम्मीदवार अनिल कुमार कटारा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कारीलाल को 24,370 मतों के अंतर से हराकर चौरासी सीट पर जीत हासिल कर ली है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रियंका ने मां, भाई, पति और जनता का आभार जताया
15 mins agoअसम में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार…
16 mins ago