जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीन और विपक्षी कांग्रेस एक सीट पर आगे है। दो सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने बढ़त बनाई हुई है।
निर्वाचन विभाग के ऐप पर दस बजे तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार खींवसर, रामगढ़ व देवली-उनियारा सीट पर भाजपा प्रत्याशी, दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी तथा चौरासी और सलूंबर सीट पर बीएपी के प्रत्याशी आगे हैं। झुंझुनू सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की बढ़त ने सभी को चौंका दिया है।
राज्य की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था।
मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी