Rajasthan BJP Sankalp Patra PDF Download : जयपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं तो वहीं एक दिन पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज सुबह 12 बजे प्रदेश भाजपा मीडिया सेंटर में संकल्प पत्र का विमोचन किया।
Rajasthan BJP Sankalp Patra PDF Download : भाजपा ने वादा किया है कि गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करवाई जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी। वहीं मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी दी जाएगी। वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, लाडो प्रोत्साहन योजना को शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत बालिका के जन्म पर 2 लाख के सेविंग मोड से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
Rajasthan BJP Sankalp Patra PDF Download : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक के रिकॉर्ड बने हैं। वृद्ध पेंशन योजना में भी 450 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार का 11 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट फैमिली से रिसीव हुआ है, यह बताता है कि कांग्रेस किस तरह से परिवारवाद-भ्रष्टाचार को बढ़ाती है। भाजपा ने युवाओं के लिए भी कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं। राजस्थान में आईआईटी और एम्स की तर्ज पर हर संभाग स्तर पर एक राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीटयृट ऑफ मेडिकल साइंस खोला जाएगा।
-महिलाओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
-मातृ वंदन की रकम बढ़ाई जाएगी. इसे 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाएगा।
-एम्स और आईआईटी की तर्ज पर हर डिविजन पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
-एसआईटी करेगी पेपर लीक की जांच।
-गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा.
-बेटी के जन्म पर दो लाख का सेर्विंग बॉन्ड दिया जाएगा।
-कांग्रेस सरकार में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति बनाई जाएगी।
-हर जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन करेंगे।
-लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
-पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
-आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी।
-टूरिज्म की दृष्टि से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कौशल कोर्स बनाकर पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर और इसी के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
-प्रदेश में अगले 5 साल में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।
LIVE : जयपुर स्थित भाजपा मीडिया सेंटर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda द्वारा विधानसभा चुनाव संकल्प-पत्र 2023(राजस्थान) का विमोचन।#AgraniRajasthanKaSankalp https://t.co/ibFNU9u6k0
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 16, 2023
Follow us on your favorite platform:
All Wine Shop Close: आज से पूरे प्रदेश में इतने…
3 hours agoलुधियाना में चोरी के शक में महिला और उसकी तीन…
5 hours ago