इस राज्य में लागू हुआ राइट टू हेल्थ, बना देश का पहला राज्य, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

Right to health implemented in Rajasthan: Rajasthan में लागू राइट टू हेल्थ, बना देश का पहला राज्य, CM गहलोत ने दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - April 4, 2023 / 03:54 PM IST,
    Updated On - April 4, 2023 / 03:55 PM IST

Right to health implemented in Rajasthan: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत जनता को लुभाने के लिए लगातार बड़े एलान कर रहे हैं। इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए बताया कि राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य राजस्थान बन गया है।

दोनों के बीच बनी सहमती

Right to health implemented in Rajasthan: राइट टू हेल्थ बिल को लेकर डॉक्टर और सरकार में तनातनी चल रही थी। जिसे लेकर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक आज चड़े सुबह सरकार और डॉक्टरों के बीच सहमती बनी और सरकार के आश्वासन से डॉक्टर्स भी सहमत नजर आए। अभी हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने राइट टू हेल्थ लागू करने घोषणा करते हुए ट्वीट शेयर किया है।

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

Right to health implemented in Rajasthan: ट्वीट के मुताबिक, सरकार और डॉक्टर्स के बीच सहमति बनी है। जिससे वह बेहद खुश है। अब राजस्थान में राइट टू हेल्थ लागू हुआ है। ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है “मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी। ”

क्या है राइट टू हेल्थ

Right to health implemented in Rajasthan: राइट टू हेल्थ के तहत राजस्थान के निवासियों को निजी अस्पतालों, क्लीनिकों और प्रयोगशालाओं में मुफ्त इलाज का अधिकार दिया जाएगा। स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक हाल ही में राजस्थान विधानसभा में पास करवाया गया है। ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी प्री पेमेंट के आपातकालीन चिकित्सा सेवा का लाभ ले सकेगा। इसमें निजी अस्पताल के साथ सभी डॉक्टर्स के क्लीनिकों भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में क्या बाबा लगाएंगे नैया पार? इस महीने का शेड्यूल हुआ फिक्स, जानें अप्रैल में किसका-कहां लगेगा दरबार

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा, पीएचई कार्यालय के बाहर दिया धरना

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें