जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्यालय में एक सहायक कार्यालय अधीक्षक ने अग्निशमन के पाइप पर रस्सी का फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इसके अनुसार सहायक कार्यालय अधीक्षक नरसी मीणा (59) एक साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनके पास से एक कथित ‘सुसाइड नोट’ भी मिला है जिसमें उन्होंने साथी कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने और छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाया है।
जवाहर सर्किल के थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि नरसी मीणा ने सोमवार को कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे सुबह रोजाना की तरह कार्यालय पहुंचे थे। वे अपना मोबाइल फोन और टिफिन टेबल पर रखकर कहीं चले गए।
उन्होंने बताया कि दोपहर में लंच टाइम में जब साथी कर्मचारियों ने उन्हें नहीं देखा तो उनकी तलाश शुरू की गई। तब एक कर्मचारी ने बताया कि नरसी काफी देर से रिकॉर्ड फाइल ढूंढ रहे थे। कर्मचारी जब बेसमेंट में पहुंचे तो वह रिकॉर्ड रूम में फायर होज से लटके मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस के अनुसार, नरसी अपनी बेटी की शादी के लिए छुट्टी चाहते थे। उनके ससुर राम सिंह और साथी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि नरसी लगातार अधिकारियों से छुट्टी के लिए अनुरोध कर रहे थे, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। इस कारण वह मानसिक तनाव में थे।
भाषा पृथ्वी मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Trump’s challenge to BRICS: ट्रंप और मोदी की दोस्ती पड़…
50 seconds ago