Nirdaliya MLA Om Prakash Hudla polish people’s shoes: दौसा। महवा विधायक ओमप्रकाश हुडला ने जूतों की पॉलिश करके मेहनताना भी लिया और अपने कार्यकर्ताओं और ग्राहकों से मिला मेहनताना भी मोची दुकानदार को दिया। विधायक ने कहा जातिगत भेदभाव मिटाना मेरी प्राथमिकता है। विधायक हुडला ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं को अपना भगवान मानता हूं। उन्हें साथ ही भाग्य विधाता भी मानता हूं। विधायक हुडला ने कहा आम आदमी गरीब मजदूर के साथ मैं चौबीस घंटे खड़ा हूं, उनके लिए सदैव तत्पर और उपलब्ध हूं, इसलिए आज मैंने इन लोगों के बूट पॉलिश करके इनका सम्मान किया है।
#WATCH | Dausa, Rajasthan: Independent MLA Om Prakash Hudla polished shoes of people, at a cobbler shop (02/10) pic.twitter.com/DWhbAHYdAB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 2, 2023
Read more: इन पांच राशि वालों के लिए ख़ास है आज का दिन, हनुमान जी की कृपा से होगी धन की बारिश
आज महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विधायक ओमप्रकाश हुडला ने महुआ जिला अस्पताल के सामने 100 मीटर लंबे विशाल तिरंगे का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तिरंगे से प्रत्येक भारतीय नागरिक की देशभक्ति की भावना जुड़ी हुई है। इसलिए हमें भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए देश को आगे बढ़ाना है।
Read more: Metro Train: राजधानी में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन आज, सीएम शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी
Nirdaliya MLA Om Prakash Hudla polish people’s shoes: इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ओमप्रकाश हुडला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य क्षेत्र में जातिगत भेदभाव मिटाना है। क्षेत्र में कई लोग जातियों में बांटकर राजनीति करते हैं, वह गलत है। महुआ में आज शांति और भाईचारे से सभी लोग आपसी प्रेम के साथ रह रहे हैं। मेरे लिए महुआ विधानसभा क्षेत्र की आम जनता समान है। सभी समाजों को साथ लेकर महुआ विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।