Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस साल के अंत में चुनाव की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर राजस्थान बीजेपी ने मास्टर प्लान बना लिया है पूरे राज्य को 7 जोन में बांटा गया है। इसके बाद इन जोन्स की जिम्मेदारी अलग-अलग राज्यों के नेताओं को सौंपी गई है ।
जानकारी के मुताबिक, हर जोन के लिए एक इंचार्ज होगा और अलग-अलग नेताओं की जिम्मेदारी होगी कि वे एक जोन में पड़ने वाली विधानसभा सीटों पर पार्टी की पकड़ को मजबूत करने का काम करें।
ख़बरों के अनुसार,राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सिंह को श्रीगंगानगर में छह विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हनुमानगढ़ की पांच विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी हरियाणा विधायक महिपाल को मिली है। चुरु में छह विधानसभा सीटों पर पार्टी की कमान संदीप जोशी को दी गई है। जयपुर जोन के लिए 8 जिले हैं और हिमाचल प्रदेश के प्रदेश महासचिव (संगठन) सिद्धार्थन को यहां का प्रभारी नियुक्त किया गया है।