राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: सलूंबर सीट भाजपा, चौरासी सीट बीएपी ने जीती |

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: सलूंबर सीट भाजपा, चौरासी सीट बीएपी ने जीती

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: सलूंबर सीट भाजपा, चौरासी सीट बीएपी ने जीती

:   Modified Date:  November 23, 2024 / 03:48 PM IST, Published Date : November 23, 2024/3:48 pm IST

जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) राजस्थान में उपचुनाव वाली सात विधानसभा सीट में से दो पर शनिवार अपराह्न परिणाम घोषित कर दिए गए। चौरासी विधानसभा सीट भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) और सलूंबर सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीती।

निर्वाचन आयोग के अनुसार चौरासी विधानसभा सीट पर बीएपी के उम्मीदवार अनिल कुमार कटारा ने 24,370 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। कटारा को 89,161 मत, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार कारीलाल को 64,791 मत तथा कांग्रेस उम्मीदवार महेश रोत को 15,915 वोट मिले।

बीएपी के विधायक राजकुमार रोत के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। चौरासी डूंगरपुर जिले की आदिवासी बहुल सीट है।

आयोग के अनुसार सलूंबर सीट पर भाजपा की उम्मीदवार शांता अमृतलाल मीणा ने 1,285 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

इसके अनुसार शांता मीणा को 84,428 वोट मिले। भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जितेश कुमार को 83,143 और कांग्रेस उम्मीदवार रेशमा मीणा को 26,760 वोट मिले।

यह सीट भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद रिक्त हो गई थी। भाजपा ने यहां मीणा की पत्नी शांता मीणा को उम्मीदवार बनाया।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)