राजस्थान : परिवहन विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी का छापा |

राजस्थान : परिवहन विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी का छापा

राजस्थान : परिवहन विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी का छापा

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 05:29 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 5:29 pm IST

जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने जयपुर में तैनात परिवहन विभाग के एक अधिकारी के ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे।

एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पांच टीमें राजस्थान के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के एक शहर में परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एटीआरओ) संजय शर्मा से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं। उन्होंने बताया कि शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।

अजमेर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि एआरटीओ संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। उन्होंने बताया कि जयपुर, भरतपुर, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में शर्मा से जुड़े 10 अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।

मीणा के अनुसार, एसीबी की टीमें आरोपी अधिकारी के मुरादाबाद स्थित पैतृक गांव में तलाशी लेने के साथ-साथ उसके रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीमें जयपुर में वैशाली नगर, श्याम नगर, पांच्यावाला में शर्मा के दोस्तों और अन्य लोगों के घरों पर भी पहुंची हैं।

भाषा

कुंज पृथ्वी पवनेश पारुल

पारुल

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers