Kota Tragedy : कोटा के जेके लोन अस्पताल एक महीने में 100 मासूमों ने तोड़ा दम, दो दिन में 9 बच्चों की मौत

Kota Tragedy : कोटा के जेके लोन अस्पताल एक महीने में 100 मासूमों ने तोड़ा दम, दो दिन में 9 बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 2, 2020 / 09:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

राजस्थान | कोटा के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 100 पहुंच गया है। बता दें कि पिछले 2 दिनों में 9 बच्चों ने दम तोड़ा है। वहीं, इस मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार समेत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा है कि एक महीने में 100 बच्चों की मौत इतनी मामूली बात नहीं कि मीडिया आंखें मूंद ले।

Read More: राजधानी रायपुर में बेमौसम बरसात, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा- 4 जनवरी तक हो सकती है बारिश, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दिसंबर 2018 में इसी अस्पताल में 77 बच्चों की मौत हो गई थी। अस्पताल के सुपिरिंटेंडेंट डॉ. सुरेश दुलारा ने बताया कि 30 दिसंबर को 4 बच्चों और 31 दिसंबर को 5 बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने इसके पीछे वजह बताते हुए कहा कि सभी की मौत जन्म से कम वजन के चलते हुई है।  

Read More: राष्ट्रीय महासचिव सहित 300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिए पूरी बात…

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कोटा में नवजातों की मौत पर कहा, ‘हमें इन मौतों का दुख है। हमारी जिम्मेदारी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की होती है। कई बच्चे काफी गंभीर अवस्था में लाए गए थे। अगर बीजेपी चाहती है इसका पता लगा सकती है। जो भी बच्चा बचाए जाने की स्थिति में था, उसे बचाया गया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/pOFxkHCHjPM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>