बीकानेर/जयपुर, 13 सितंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने बीकानेर और जयपुर से राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में कथित तैार पर नकल कराने में शामिल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पढ़ें- Weather Alert : प्रदेश में भारी बारिश को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, घर से निकलने से पहले जरूर देखें
बीकानेर में पुलिस ने एक निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग परीक्षा में नकल कराने में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने परीक्षा शुरू होने के तुंरत बाद व्हाट्सएप पर पेपर कुछ लोगों को भेजा। उन्होंने बताया कि बीकानेर में इस मामलें मे कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पढ़ें- हमलावरों ने जेल को बनाया निशाना, फायरिंग और ब्लास्ट कर मचाया कोहराम, 240 कैदी फरार
पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर उन्होंने जगतपुरा में परीक्षा केन्द्र के पास से सात लोगों को हिरासत में लिया। आरोपियों की दो कारो में से एक से एक लाख रूपये नगद भी बरामद किया गया है।
पढ़ें- बैंक में लूटपाट के दौरान मुठभेड़, पुलिस ने एक आरोपी को मार गिराया, तीन घायलों को दबोचा
पुलिस उपायुक्त प्रहलाद कृष्णैया ने बताया कि आरोपी उम्मीदवारों से पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में चयन का वादा कर उसके एवज में रकम ऐंठते थे। उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है।