राजस्थान: बुजुर्ग महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 80 लाख रुपये ठगने के लिए 15 लोग गिरफ्तार |

राजस्थान: बुजुर्ग महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 80 लाख रुपये ठगने के लिए 15 लोग गिरफ्तार

राजस्थान: बुजुर्ग महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 80 लाख रुपये ठगने के लिए 15 लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 14, 2024 / 10:40 PM IST
,
Published Date: December 14, 2024 10:40 pm IST

जयपुर, 14 दिसंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने अजमेर में एक बुजुर्ग महिला से 80 लाख रुपये की कथित रूप से साइबर ठगी के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह ने एक बयान में बताया कि आरोपियों ने नवंबर महीने में एक सप्ताह तक महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ रखा और अंततः क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए 150 अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि जमा कराई।

उन्होंने बताया कि एसओजी टीम ने आरोपियों से 13 लाख रुपये नकद, 27 मोबाइल फोन, 43 डेबिट कार्ड, 19 बैंक पासबुक, 15 चेक बुक, 16 सिम बरामद की हैं। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से इस तरह के अन्य मामलों में संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers