राजस्थान : सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, दो अन्य युवक घायल

राजस्थान : सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, दो अन्य युवक घायल

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 03:30 PM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 03:30 PM IST

जयपुर, दो दिसंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई तथा दो अन्य युवक घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि हादसा कड़ी कोठी रोड स्थित मुंडियाखेड़ा गांव के पास उस समय हुआ जब तेज गति से जा रही एक बाइक अनियंत्रित हो गई तथा सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में बाइक सवार मोहित सैनी (19) की मौत हो गई। वह 11वीं कक्षा में पढ़ता था और अपने दो साथियों के साथ देर शाम बाइक से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर गांव लौट रहा था।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

उन्होंने बताया घायलों को उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा कुंज

मनीषा

मनीषा