Raj Thackeray canceled Ayodhya visit : मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है। राज ठाकरे ने बताया कि 22 मई को पुणे में होने वाली रैली में इस मामले में जानकारी साझा करेंगे। दरअसल मनसे प्रमुख राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने मांग की थी कि राज ठाकरे अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगे।
यह भी पढ़े : अवैध तरीके से मंत्री की बेटी को दी गई सरकारी नौकरी! मामले में CBI करेगी मंत्री परेश चंद्र से पूछताछ
भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा था कि, जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उन्हें उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, राज ठाकरे ने अयोध्या यात्रा स्थगित करने के पीछे की वजहों के बारे में जानकारी नहीं दी है। बता दें कि राज ठाकरे के दौरे के जवाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे व मंत्री आदित्य ठाकरे 10 जून को अयोध्या जाने वाले थे। शिवसेना की ओर से इस पर कुछ भी ऐलान नहीं किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : आसमान में डगमगाया एयर इंडिया का विमान, अचानक बंद हुआ इंजन, मुंबई में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग
केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई-ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे से अयोध्या जाने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने को कहा है। मनसे ने ‘मराठी मानुस’ का समर्थन करते हुए 2008 में एक आंदोलन शुरू किया था, जिस दौरान रेलवे परीक्षा देने के लिए मुंबई के कल्याण पहुंचे उत्तर भारत के उम्मीदवारों के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी।