केरल में बारिश होगी तेज, आईएमडी ने 18 से 20 मई तक कई जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया

केरल में बारिश होगी तेज, आईएमडी ने 18 से 20 मई तक कई जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 08:03 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 16 मई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को केरल के कई जिलों में 18 से 20 मई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया । इसके साथ ही विभाग ने राज्य में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने की संभावना जतायी है ।

आईएमडी ने 18 मई को पलक्कड़ और मलप्पुरम, 19 मई को पथनमथिट्टा अलप्पुझा व इडुक्की और 20 मई को राज्य के सात अन्य जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

आईएमडी के मुताबिक, 20 मई के लिए कुछ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है हालांकि बारिश उतनी ही होगी जितनी ‘रेड अलर्ट’ में होती है।

आईएमडी ने राज्य के 14 जिलों में से नौ में आज (बृहस्पतिवार) के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।

‘रेड अलर्ट’ भारी से अत्यधिक भारी बारिश (24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक) का संकेत देता है, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ बहुत भारी बारिश (6 से 20 सेंटीमीटर) के लिए जारी किया जाता है। ‘यलो अलर्ट’ 6 से 11 सेंटीमीटर बारिश के पूर्वानुमान पर जारी किया जाता है।

आईएमडी ने केरल के कुछ स्थानों पर आज (बृहस्पतिवार) से 20 मई तक आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

आईएमडी के मुताबिक, दक्षिणी केरल तट और उसके आसपास तेज हवाओं के साथ खराब मौसम की संभावना है और तट के आस-पास के क्षेत्रों में मछुआरों को 18 से 20 मई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन