अहमदाबाद : Gujarat Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक देते ही हाहाकार मचा दिया है। कई राज्य ऐसे है जहां जमकर बारिश हुई है और सड़कों पर पानी भर गया है। कुछ ऐसा ही हाल गुजरात का है। गुजरात में मानसून के दस्तक देने के पहले ही बारिश में राज्य के कई जिले पानी से जलमग्न हो गए। प्रदेश में जारी बारिश को लेकर आईएमडी के वैज्ञानिक प्रदीप शर्मा ने कहा कि ”अगले 5 दिनों में गुजरात के सभी इलाकों में बारिश होगी।
Gujarat Weather Update: प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं भरूच ,सूरत, नवसारी, वलसाड और दादरा नगर हवेली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी प्रदेश में जारी भारी बारिश से लोगों को जल्द निजात नहीं मिलने वाली है। प्रदेश में अगले पांच दिन भारी बारिश होती है तो लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं। फिलहाल गुजरात के अहमदाबाद, सूरत समेत कई जिलों में बारिश जारी है। जिसके चलते जल- जमाव की स्थित पैदा हो गई है।
Gujarat Weather Update: गुजरात में जारी भारी बारिश के बीच कुछ जिलों इलाकों का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़के पानी से लबालब भरी हुई है जिसके बीच गाड़ियां आ जा रही है। राहत वाली बात है कि बारिश के चलते अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: IMD Scientist Pradeep Sharma says, “There will be rains in all parts of Gujarat in the next 5 days… A warning for very heavy rain is issued for the Gujarat Region… Orange alert has been issued for Bharuch, Surat, Navsari, Valsad and Dadra Nagar… pic.twitter.com/GnZQJfTwJy
— ANI (@ANI) June 30, 2024
असम में मणिपुर के नौ लोगों के शव उनके परिजनों…
60 mins ago