गुजरात : Rain wreaked havoc flooded the roads राज्य के मध्य और दक्षिण जिलों में भारी बारिश हुई हैं। नर्मदा , वलसाड, नवसारी, पंचमहाल समेत उदयपुर में बारिश ने जन जीवन प्रभावित किया। बारिश के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने सभी जिलों के कलेक्टर्स से बातचीत की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more : Horoscope 11 July : वृश्चिक समेत इन राशियों पर पड़ेगा शनि की ढैय्या का प्रभाव, रहना होगा सतर्क
Rain wreaked havoc flooded the roads उन्होंने प्रभावित इलाकों के लिए भोजन की व्यवस्था और लो लाइन एरिया व कच्ते घरों में रहने वाले लोगों को तुरंत सेव जगह में पहुंचाने का निर्देश दिया। मौसम के मिजाज को देखते हुए अहमदाबाद निगम ने अपने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है।
Read more : भारत का टूटा सपना, स्पेन ने 1-0 से दी मात, जाने महिला टीम का हाल
Rain wreaked havoc flooded the roads छोटा उदयपुर में 400 लोग, नवसारी में 550 लोग और वलसाड में 470 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आने वाले 2 दिनों में गुजरात में भारी बारिश की आशंका के चलते और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।