राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश होने की संभावना |

राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश होने की संभावना

राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश होने की संभावना

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 12:16 PM IST, Published Date : September 27, 2024/12:16 pm IST

जयपुर, 27 सितंबर (भाषा) मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के अनेक इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अनुसार बारिश का दौर दो तीन दिन जारी रह सकता है।

मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि आज एक बार पुनः उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक भागों में तथा जयपुर, अजमेर, भरतपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

वहीं कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश 28-29 सितंबर को भी होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

तीस सितंबर से राज्य के अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers