राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 01:33 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 01:33 PM IST

जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और कहीं कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई।

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार सुबह कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा और कहीं कहीं पर शीत दिवस से अति शीत दिवस दर्ज किया गया।

मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह तक राज्य के चुरू जिले के सादुलपुर में सबसे अधिक 24 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। राज्य में जैसलमेर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान धौलपुर-पिलानी-उदयपुरवाटी में 20-20 मिली मीटर और जयपुर के शाहपुरा, सीकर के नीम का थाना, धौलपुर के राजाखेडा, बारां के शाहबाद, झुंझुंनू के मलसीर, सीकर के श्रीमाधोपुर, दातांरामगढ, सीकर, नागौर के परबतसर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ सहित अनेक स्थानों पर 10-10 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह अलवर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, पाली के ऐरनपुरा में 7.2 डिग्री, अजमेर में 7.7 डिग्री नागौर में 8.8 डिग्री, जालौर में 8.9 डिग्री, बाडमेर में 9 डिग्री राजधानी जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकांश प्रमुख शहरों में शनिवार को अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने 15 जनवरी से एक और नया मौसम तंत्र विकसित होने की संभावना जताई है, जिसके प्रभाव से उदयपुर, कोटा के अलावा जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान है।

भाषा कुंज शोभना

शोभना