अहमदाबाद : Railways suddenly canceled 39 trains गुजरात के दाहोद जिले में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने और 30 घंटे से अधिक समय से मार्ग के अवरुद्ध रहने के कारण 39 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 58 अन्य का मार्ग बदला गया है। पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रद्द की गई ट्रेनों में कुछ लोकल ट्रेनें शामिल हैं। जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है वे सभी एक्सप्रेस ट्रेनें हैं।
Read more : इस रक्षाबंधन राशि के अनुसार सजाएं अपने भाईयों की कलाई, रिश्तों में बने रहेंगी मजबूती
Railways suddenly canceled 39 trains मध्य प्रदेश के रतलाम से वडोदरा जा रही मालगाड़ी के 16 डिब्बे सोमवार को देर रात करीब 12.48 बजे दाहोद में मंगल महुडी और लिमखेड़ा स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए थे। एक अधिकारी ने पहले कहा था कि आठ डिब्बे अप लाइन पर और इतने ही डिब्बे डाउन लाइन पर पटरी से उतर गए, जिससे दो मार्ग अवरुद्ध हो गए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
Read more : दो विमानों को उड़ान भरने से रोका, दिल्ली और श्रीनगर की ओर मोड़ा गया, जानें ऐसा करने की वजह
पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने एक बयान में कहा कि डाउन लाइन पर मंगलवार को सुबह ट्रेनों के लिए 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा तय की गई और ट्रेन की आवाजाही को फिर से शुरू करने के लिए अप लाइन को साफ करने के प्रयास जारी हैं। पश्चिम रेलवे ने बताया कि मंगलवार को सुबह नौ बजे तक 39 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 58 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया। इसने बताया कि रद्द की गई ट्रेनों में वे ट्रेनें शामिल थीं जो सोमवार को शुरू हुईं और दाहोद, वडोदरा, मुंबई, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, गांधीनगर और पटना से रवाना हो कर मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को पहुचंने वाली थीं।
इसके अलावा, 58 एक्सप्रेस ट्रेनों का रतलाम, सूरत, वडोदरा, भेस्तान (सूरत के पास), छायापुरी (वडोदरा के पास), नागदा और भोपाल स्टेशनों से मार्ग परिवर्तित किया गया है। पश्चिम रेलवे ने कहा, ‘‘रेल लाइनों पर आवाजाही फिर से शुरू करने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से युद्धस्तर पर काम जारी है।’’