रेलवे ने खजुराहो में गीता जयंती एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना की जांच के आदेश दिये

रेलवे ने खजुराहो में गीता जयंती एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना की जांच के आदेश दिये

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 09:25 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 09:25 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) झांसी रेल मंडल ने बृहस्पतिवार को खजुराहो में यार्ड से स्टेशन पर गीता जयंती जयंती एक्सप्रेस को लाये जाने के दौरान उसके एक डिब्बे के पटरी पर से उतर जाने की घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये हैं।

झांसी मंडल (उत्तर मध्य रेलवे) के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने कहा, ‘‘ यह ट्रेन यार्ड से स्टेशन पर लायी जा रही थी, ताकि यात्री उसमें सवार हों, लेकिन उसी दौरान उसका डिब्बा एस-2 पटरी से उतर गया। यह ट्रेन प्रतिदिन शाम छह बजकर 35 मिनट पर खजुराहो से कुरूक्षेत्र के लिए रवाना होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये हैं। डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारण यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब साढ़े चार घंटे बाद रात 11 बजे रवाना हुई।’’

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश