Indian Railway Food Service: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं और भरपेट खाने के लिए परेशानि झेलते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। इंडियन रेलवे अब एक ऐसा स्कीम लेकर आई है, जिके जरिए आप मात्र 20 रुपये और 50 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं। इतना ही नहीं उन्हें खाने में उत्तर भारत के व्यंजनों के अलावा दक्षिण भारतीय डिशेज भी मिलेंगे। आइए जानते हैं कैसे..
20 से 50 रुपये में मिलेगा भर पेट खाना
दरअसल, इंडियन रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों को 20 रुपये और 50 रुपये में खाने का पैकेट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इन पैकेट के अंदर ऑर्डर पर पाव भाजी और पूड़ी-सब्जी के अलावा दक्षिण भारतीय डिशेज भी भरोसे जाएंगे। रेलवे के इस कदम से लंबी दूरी का सफर तय करने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि लंबी दूरी के दौरान खाने-पीने पर ही ट्रेन में बहुत अधिक पैसे खर्च हो जाते हैं। अब लोग 20 से 50 रुपये में ही भर पेट खाना खा पाएंगे।
ये फूड्स कर सकेंगे ऑर्डर
बता दें कि 50 रुपये वाले खाने के पैकेट में आपको 350 ग्राम तक भोजन दिया जाएगा। आप इस सर्विस के जरिए राजमना- चावल, खिचड़ी, छोले- भटूरे, खिचड़ी, छोले चावल, मसाला डोसा और पाव भाजी में से किसी भी व्यंजन का ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही रेलवे ने IRCTC जोन को पैक्ड पानी भी प्रोवाइड कराने की सलाह दी है।
64 रेलवे स्टेशनों का चयन
देश के 64 रेलवे स्टेशन पर इस स्कीम को शुरू किया जाएगा। पहले इसे 6 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा। फिर बाद में सभी रेलवे स्टेशनों पर यह स्कीम शुरू कर दी जाएगी। इस स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा जनरल बोगी के यात्री उठा पाएंगे। क्योंकि, स्टेशन पर फुड स्टॉल को जनरल बोगी के सामने ही लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों को खाना खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर काफी अधिक नहीं चलना पड़े।