नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ने के कारण मैदानी इलाकों में कोहरे की धुंध छायी हुई है, जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। इसको देखते हुए उत्तर रेलवे ने करीब 34 गाड़ियों को रद्द कर दिया है, वहीं 26 ट्रेनों की फेरों की संख्या भी घटा दिया है। इसके अलावा आंशिक तौर पर 4 ट्रेनों को निरस्त किया है।
ये भी पढ़ें: शादी में शराब का इंतजाम नहीं कर पाने वाले दूल्हे की उसके दोस्तों ने हत्या की
रेलवे का आदेश आज 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक लागू हो गया है, ज्यादातर ऐसी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है जो रोजाना अथवा हफ्ते में 5-6 दिन चलती है, इन रेलगाड़ियों के रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। हालांकि इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने पहले से टिकट रिजर्व करवा रखे होंगे, उन्हें किराया रिफंड किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः जब तक प्रधानमंत्री मोदी हैं किसी के माई के लाल में दम नहीं MSP हटा …
जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं।
आनंद विहार-सीतामढ़ी
आनंद विहार-दानापुर
दिल्ली जंक्शन-मालदा टाऊन
आनंद विहार-कामाख्या
दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार
नई दिल्ली- न्यू जलपाईगुड़ी
दिल्ली जंक्शन-कटिहार स्पेशल
1. ट्रेन संख्या 02571 – गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनस 16, 20, 23, 27 दिसंबर और 30, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी।
2. ट्रेन संख्या 02572 – अनाद विहार टर्मिनस- गोरखपुर 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।
जिन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कमी गई है, उनमें रोज चलने वाली दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस अब केवल हफ्ते में दो दिन चलेगी, वहीं 6 दिन चलने वाली कानपुर-नई दिल्ली स्पेशल अब हफ्ते में केवल तीन दिन ही चलेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 05004 – गोरखपुर- कानपुर अनवरगंज 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच प्रयागराज रामबाग से कानपुर के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 05003 – कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर 16 दिसंबर से 31 दिसबंर के बीच अनवरगंज से प्रयागराज रामबाग तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
1. 02504 नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन – 15 दिसंबर से हर मंगलवार को नई दिल्ली से सुबह 11.25 बजे चलेगी।
2. 05933/05934 डिब्रूगढ़–अमृतसर–डिब्रूगढ़ साप्ताहिक स्पेशल – टर्मिनल स्टेशन डिब्रूगढ़ की जगह तिनसुकिया कर दिया गया है।
3. 05933 तिनसुकिया–अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन – 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को न्यू तिनसुकिया से 09.00 बजे चलेगी।
4. 05934 अमृतसर–न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन – 18 दिसंबर से हर शुक्रवार को अमृतसर से 3.40 बजे चलेगी।
5. 02333 हावड़ा–प्रयागराज रामबाग – 18 दिसंबर से हावड़ा से रोज रात 8.00 बजे जाएगी।
6. 02334 प्रयागराज रामबाग–हावड़ा – 19 दिसंबर से प्रयागराज रामबाग से प्रतिदिन 3.40 बजे चलेगी।
Follow us on your favorite platform: