Railways canceled 123 trains after Balasore accident

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 123 ट्रेनों को किया रद्द, 56 गाड़ियों के मार्ग में किया बदलाव, जानिए क्या है वजह

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलव ने 123 ट्रेनों को किया रद्द, Railways canceled 123 trains after Balasore accident

Edited By :   Modified Date:  June 4, 2023 / 10:20 PM IST, Published Date : June 4, 2023/9:22 pm IST

नई दिल्लीः Railways canceled 123 trains रेलवे ने ओडिशा में हुए हादसे के कारण 123 ट्रेन रद्द कर दी हैं, 56 के मार्ग बदले गए हैं, 10 को गंतव्य से पहले रोक दिया गया है और 14 के समय में बदलाव किया गया है।

Read More : केरल में रविवार को भी नहीं पहुंचा मानसून, तीन से चार दिन की हो सकती है देरी, जानें कब तक पहुंचेगा छत्तीसगढ़ 

Railways canceled 123 trains इनमें तीन जून से शुरू होकर सात जून तक चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। रद्द की गई ट्रेनों में सियालदह-पुरी दुरंतो, हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं।

Read More : दर्दनाक हादसाः बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, 5 लोगों की मौके पर मौत, कार को काटकर निकालने पड़े शव 

जिन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है उनमें तांबरम-न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और दीघा से विशाखापत्तनम जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। जिन ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोका गया है उनमें फलकनुमा एक्सप्रेस, बाघाजतिन एक्सप्रेस, बालासोर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और जलेश्वर-पुरी मेमू शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बुधवार तक सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने की संभावना है।