12 special trains on Raksha Bandhan: नई दिल्ली। रक्षाबंधन के त्योहार कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में घर जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है। अब त्योहार से ठीक पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दे दी है। लेकिन त्योहार की वजह से ज्यादातर आरक्षित सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं, जिसे देखते हुए रेलवे ज्यादा यात्रियों को सुविधा देने के लिए कदम उठा रहा है। इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए पश्चिमी रेलवे ने छह जोड़ी यानी 12 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की घोषणा की है। छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं का विस्तार की ये लिस्ट है।
– ट्रेन संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस- वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 31 अगस्त 2024 तक बढ़ाया गया है।
– ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 29 अगस्त 2024 तक बढ़ाया गया है।
– ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 27 अगस्त 2024 तक बढ़ाया गया है।
– ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 26 अगस्त 2024 तक बढ़ाया गया है।
– ट्रेन संख्या 01920 अहमदाबाद- आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 1 सितंबर 2024 तक बढ़ाया गया है।
– ट्रेन संख्या 01919 आगरा कैंट- अहमदाबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है।
– ट्रेन नंबर 01906 अहमदाबाद– कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 27 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है।
– ट्रेन नंबर 01905 कानपुर सेंट्रल– अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 26 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है।
– ट्रेन नंबर 04166 अहमदाबाद– आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 29 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है।
– ट्रेन नंबर 04165 आगरा कैंट– अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 28 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है।
– ट्रेन नंबर 04168 अहमदाबाद– आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 26 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है।
– ट्रेन नंबर 04167 आगरा कैंट– अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 25 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है।
12 special trains on Raksha Bandhan: अगर आप भी इस त्योहार घर जाने को बेताब हैं और टिकट कंफर्म नहीं हो पा रही है तो आप यहां देख सकते है कि अपनी टिकट को कंफर्म कैसे करें। रेलवे के तरफ से यात्रियों को कंफर्म टिकट मुहैया कराने के लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है। उस ऐप का नाम Confirmtkt App है। इस ऐप की मदद से तत्काल टिकट बुक किया जाता है। इस ऐप की खास बात ये है कि आपको अलग-अलग ट्रेनों में उपलब्धता नहीं जांच करनी होती है। एक साथ संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध तत्काल टिकट का ब्योरा यहां मिल जाएगा। ऐप के अलावा कंफर्म टिकट वेबसाइट (https://www.confirmtkt.com/) के जरिए भी बुक हो सकता है।
धौला कुआं के पास बस में लगी आग, दमकल के…
2 hours ago