रेलवे ने 46 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के 92 डिब्बे जोड़े, अन्य ट्रेनों में भी जोड़े जाएंगे ऐसे डिब्बे

Railways added 92 general class coaches to 46 trains रेलवे ने 46 ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 92 डिब्बे जोड़े

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 08:35 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली। Railways added 92 general class coaches to 46 trains रेलवे ने पिछले कुछ हफ्तों में विभिन्न ट्रेन में भीड़भाड़ की कई खबरें आने के बीच शुक्रवार को बताया कि उसने यात्रियों की सुविधा के लिए लंबी दूरी की 46 ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 92 डिब्बे जोड़े हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह और अधिक ट्रेन में सामान्य श्रेणी के डिब्बे जोड़ने की योजना बना रहा है।

बयान में कहा गया है, ‘इन 46 ट्रेन में 92 नए सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं और इसके अलावा और डिब्बे जोड़ने के लिए 22 अन्य ट्रेन की भी पहचान की गई है।’ रेलवे ने उन ट्रेन की सूची भी उपलब्ध कराई है जिनमें अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं।

इनमें से कुछ ट्रेन के नाम 15634/15633 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस; 15631/15632 गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस, 15647/15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15651/15652 गुवाहाटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस, 12111/12112 मुंबई-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘इन सभी ट्रेन में लगाए गए अतिरिक्त डिब्बों से आम जनता को यात्रा करने में काफी राहत मिलेगी।’

read more:  Dulhan ka MMS Leaked: सुहागरात से पहले ही लीक हुआ दुल्हन का MMS, वीडियो देख ठनका दुल्हे का माथा और फिर…जानें क्या है मामला

read more:  क्रिकेटर, फिल्मकार, सिलेब्रिटी अनंत अंबानी की विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे