261 special trains in Ganesh festival
मुंबई। भारतीय रेलवे ने गणेश चतुर्थी के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए 261 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, इसके तहत सेंट्रल रेलवे 201 गणपति स्पेशल ट्रेन, वेस्टर्न रेलवे 42 गणपति स्पेशल ट्रेन और कोंकण रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) 18 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इनमें से कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जा चुकी हैं और यात्रियों को यह सेवा 20 सितंबर, 2021 तक मिलेगी, ये सभी ट्रेन पूरी तरह से रिजर्व हैं और किराया स्पेशल रखा गया है।
ये भी पढ़ें: प्राथमिकता एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतना और पेरिस ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करना: लालरेमसियामी
261 special trains in Ganesh festival: ट्रेनों की टाइमिंग और हॉल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं, ध्यान रखना होगा कि गणपति स्पेशल ट्रेन में केवल उन्हीं यात्रियों को सफर की इजाजत मिलेगी, जिनके पास कंफर्म टिकट होगी, वेटिंग टिकट पर यात्रा का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। यह नियम इसलिए रखा गया है ताकि ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ न बढ़े, रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को सफर के दौरान सभी कोरोना प्रोटोकॉल का खयाल रखना होगा, कोविड-19 से जुड़े सभी एसओपी और नियमों का पालन करना जरूरी होगा। कोरोना के ये नियम बोर्डिंग और ट्रैवलिंग के दौरान अपनाए जाएंगे न कि गंतव्य स्थानों पर पहुंचने पर।
ये भी पढ़ें: SBI.. ATM से कटा-फटा खराब नोट निकलने पर तुरंत करें ये काम, मिलेगा नया नोट
ट्रेन नंबर 01235 7 सितंबर 2021 को दोपहर 1.10 बजे सीएसएमटी से निकलेगी और अगले दिन सुबह 2.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01236 10 सितंबर 2021 को सावंतवाड़ी रोड से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 2.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. ट्रेन ठाणे, दादर, रोहा, पनवेल, मानगांव, वीर, सवरदा, खेड़, चिपलून, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, अदावली, रत्नागिरी, विलावड़े, राजापुर रोड, कंकावली, वैभववाड़ी रोड, सिंधुदुर्ग, कुदल में रुकेगी।
For the convenience of passengers during Ganapati Festival and to clear the extra rush during the festive season, Indian Railways will run 261 Ganapati Special trains to various destinations.https://t.co/QqIDVLgJKK pic.twitter.com/OOUl62qQYZ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 7, 2021
ट्रेन नंबर 01237 8 सितंबर 2021 और 9 सितंबर 2021 को दोपहर 2.10 बजे पनवेल से निकलेगी और अगले दिन दोपहर 2.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01238 8 सितंबर 2021 और 9 सितंबर 2021 को सुबह 2.30 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.00 बजे पनवेल पहुंचेगी. ट्रेन मानगांव, रोहा, वीर, चिपलून, खेड़, सावरदा, अरावली रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, अदावली, विलावड़े, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, सिंधुदुर्ग, कंकावली, कुदल में रुकेगी।
ये भी पढ़ें: 9/11 हमले के बीस साल गुजर जाने के बाद भी बीमार पड़ रहे, मर रहे हैं बचावकर्मी
ट्रेन संख्या 01239 5 सितंबर, 7 सितंबर और 9 सितंबर 2021 को सुबह 5.33 बजे एलटीटी से निकलेगी और उसी दिन रात 8 बजे मडगांव पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01240 5 सितंबर, 7 सितंबर और 9 सितंबर 2021 को रात 8.30 बजे मडगांव से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी. ट्रेन मानगांव, ठाणे, पनवेल रोहा, चिपलून, खेड़, संगमेश्वर रोड, राजापुर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, वैभववाड़ी रोड, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, कुदल, थिविम, करमाली में रुकेगी।
ट्रेन संख्या 01243 4 सितंबर, 8 सितंबर और 11 सितंबर 2021 को पनवेल से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.20 बजे कुदाल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01244 3 सितंबर, 7 सितंबर और 10 सितंबर 2021 को दोपहर 12.10 बजे कुदाल से रवाना होगी और उसी दिन रात 11.10 बजे पनवेल पहुंचेगी. ट्रेन रोहा, खेड़, मानगांव, सावरदा, चिपलून, अरावली रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, अदावली, राजापुर रोड, नंदगांव रोड, वैभववाड़ी रोड, सिंधुदुर्ग, कंकावली पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 01245 5 सितंबर, 12 सितंबर 2021 को पनवेल से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.20 बजे कुदाल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01246 4 सितंबर, 11 सितंबर 2021 को दोपहर 12.10 बजे कुदाल से रवाना होगी और उसी दिन रात 11.00 बजे पनवेल पहुंचेगी. ट्रेन रोहा, खेड़, मानगांव, चिपलून, अरावली रोड, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, अदावली, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, नंदगांव रोड, सिंधुदुर्ग में रुकेगी।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
2 hours ago