Railway Updates in Hindi: नई दिल्ली। बुधवार यानी 3 अगस्त को 126 ट्रेनों को रेलवे की ओर से कैंसिल किया गया है। यदि आप आज ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें। यहां कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की गयी है। इसकी जानकारी https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर दे दी गयी है ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।>>प्रदेश के भरोसेमंद IBC24 News Channel के साथ जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more: WB: कैबिनेट में किये जायेंगे फेरबदल, SSC Scam के बीच नए मंत्रियों का होगा शपथ ग्रहण
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम दोनों हर दिन के रद्द साझा करते हैं साथ ही डायवर्ट और रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट को रिलीज भी करते हैं। बता दें कि कैंसिल, डायवर्ट और रिशेडयूल ट्रेनों में राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेन से लेकर मेल ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनें तक शामिल हैं। ऐसे में ट्रेनों के कैंसिल लिस्ट को चेक करके ही रेलवे स्टेशन के लिए निकलना एक समझदारी भरा निर्णय होगा।
दरअसल भारतीय रेलवे देश के आम लोगों की लाइफ लाइन मानी जाती है। ऐसे में ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। आजकल देश तो कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है। ट्रेन की पटरियों पर पानी भरने के कारण उसकी आवाजाही पर असर पड़ा है। इसके साथ ही मेजर ट्रैफिक ब्लॉक आदि के कारण भी कई बार ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है।
Read more: नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख की ठगी, 7 साल बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी
Railway Update: अगर आप आज रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले NTES की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट करें।
रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट – आज के रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट में कुल 17 ट्रेनों के नाम शामिल हैं। इसमें समस्तीपुर-कठीहार मेमू स्पेशल (03316), बरेली-मुरादाबाद स्पेशल (04365), मदुरई-रामेश्वरम (06653/06652), लखनऊ-पाटलिपुत्र (12530), छपरा-वाराणसी (15111), यशवंतपुर-कारवार एक्सप्रेस (16515) समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. वहीं डायवर्ट ट्रेनों में हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस (13009), सियालदह-सिलचर (13175), धनबाद-फिरोजपुर (13307), गोडा-आसनसोल एक्सप्रेस (13510) समेत कुल 27 ट्रेनों को आज डायवर्ट करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा कुल 126 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।