Railways sent notice to ‘Hanuman ji’ : धनबाद – सरकारी जमीन पर अगर किसी की दुकान या फिर मकान बना हो तो उसे खाली कराने के पहले सरकार की ओर से नोटिस दिया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी भगवान के नाम से नोटिस गया हो। दरअसल, झारखंड के धनबाद में एक मंदिर रेलवे की जमीन पर बना हुआ है। जिसे खाली कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने मंदिर पर हनुमान जी के नाम से नोटिस (Railways sent notice to ‘Hanuman ji’) भेजा है। यह नोटिस ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे ने मंगलवार शाम को मंदिर के बाहर दीवार पर नोटिस चिपका दिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Railways sent notice to ‘Hanuman ji’ : हनुमान जी को भेजे गए नोटिस में लिखा है कि आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर बना हुआ है। जो अवैध कब्जे में आता है। नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें और जमीन खाली कर दें। नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा मामला बेकारबांध इलाके का है। खटीक बस्ती में रेलवे ने अपनी जमीन खाली कराने के लिए नोटिस चिपकाया है। रेलवे ने ना सिर्फ हनुमान मंदिर बल्कि आसपास की अवैध झुग्गी-झोपडियों को भी हटाने को कहा है।
Railways sent notice to ‘Hanuman ji’ : सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनबाद रेल मंडल एस के चौधरी ने कहा कि ये मानवीय भूल है। नोटिस में गलती से हनुमान जी का नाम लिख दिया गया है। इसे सुधार किया जाएगा। और आगे से ऐसी गलती ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। किसी की भावनाओं को आहत करना विभाग का मकसद नहीं था। हमें बस जमीन से अतिक्रमण हटाना था ।
Railways sent notice to ‘Hanuman ji’ : बेकारबांध के खटीक मोहल्ले में 20 सालों से लोग रेलवे की जमीन पर रह रहे हैं। यहां खटीक समुदाय के लोग मुख्यत: उत्तर प्रदेश से आए हैं। झुग्गी-झोपड़ी बनाकर सालों से पानी फल, मछली, सब्जी समेत अन्य छोटे-छोटे कारोबार करते हैं। रेलवे की टीम ने मोहल्ले में सभी घरों को अवैध कब्जा बताकर खाली करने का नोटिस चिपका दिया है। सभी घरों को उनके नाम से दीवार पर नोटिस चिपकाया गया है। इस इलाके में 300 से ज्यादा परिवार रहते हैं।