रेलवे ने भेजा ‘हनुमान जी’ को नोटिस, कहा – “10 दिनों के अंदर मंदिर खाली करो”, हुई मानवीय भूल, जानें पूरा मामला…

Railways sent notice to 'Hanuman ji' : हनुमान जी को भेजे गए नोटिस में लिखा है कि आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर बना हुआ है। जो अवैध कब्जे में आता है। नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें और जमीन खाली कर दें।

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Railways sent notice to ‘Hanuman ji’ : धनबाद – सरकारी जमीन पर अगर किसी की दुकान या फिर मकान बना हो तो उसे खाली कराने के पहले सरकार की ओर से नोटिस दिया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी भगवान के नाम से नोटिस गया हो। दरअसल, झारखंड के धनबाद में एक मंदिर रेलवे की जमीन पर बना हुआ है। जिसे खाली कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने मंदिर पर हनुमान जी के नाम से नोटिस (Railways sent notice to ‘Hanuman ji’) भेजा है। यह नोटिस ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे ने मंगलवार शाम को मंदिर के बाहर दीवार पर नोटिस चिपका दिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : बारिश ने बरपाया कहर! अचानक आई बाढ़ ने मचाई तबाही, भूस्खलन से 33 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लापता 

रेलवे ने भेजा ‘हनुमान जी’ को नोटिस

Railways sent notice to ‘Hanuman ji’ : हनुमान जी को भेजे गए नोटिस में लिखा है कि आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर बना हुआ है। जो अवैध कब्जे में आता है। नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें और जमीन खाली कर दें। नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा मामला बेकारबांध इलाके का है। खटीक बस्ती में रेलवे ने अपनी जमीन खाली कराने के लिए नोटिस चिपकाया है। रेलवे ने ना सिर्फ हनुमान मंदिर बल्कि आसपास की अवैध झुग्गी-झोपडियों को भी हटाने को कहा है।

read more : बारिश ने बरपाया कहर! अचानक आई बाढ़ ने मचाई तबाही, भूस्खलन से 33 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लापता 

रेलवे ने कहा गलती से हनुमान जी का नाम लिख गया

Railways sent notice to ‘Hanuman ji’ : सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनबाद रेल मंडल एस के चौधरी ने कहा कि ये मानवीय भूल है। नोटिस में गलती से हनुमान जी का नाम लिख दिया गया है। इसे सुधार किया जाएगा। और आगे से ऐसी गलती ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। किसी की भावनाओं को आहत करना विभाग का मकसद नहीं था। हमें बस जमीन से अतिक्रमण हटाना था ।

read more : TMKOC : हे मां माता जी! दया बेन को हुआ गले का कैंसर? जानें शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने क्या कहा, फैंस हुए निराश 

20 सालों से रेलवे की जमीन पर रह रहे लोग

Railways sent notice to ‘Hanuman ji’ : बेकारबांध के खटीक मोहल्ले में 20 सालों से लोग रेलवे की जमीन पर रह रहे हैं। यहां खटीक समुदाय के लोग मुख्यत: उत्तर प्रदेश से आए हैं। झुग्गी-झोपड़ी बनाकर सालों से पानी फल, मछली, सब्जी समेत अन्य छोटे-छोटे कारोबार करते हैं। रेलवे की टीम ने मोहल्ले में सभी घरों को अवैध कब्जा बताकर खाली करने का नोटिस चिपका दिया है। सभी घरों को उनके नाम से दीवार पर नोटिस चिपकाया गया है। इस इलाके में 300 से ज्यादा परिवार रहते हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें