’30 सितंबर तक नहीं चलेंगी ट्रेन’ की खबर का रेल मंत्रालय ने किया खंडन, कहा नहीं जारी हुआ ऐसा कोई भी सर्कुलर

'30 सितंबर तक नहीं चलेंगी ट्रेन' की खबर का रेल मंत्रालय ने किया खंडन, कहा नहीं जारी हुआ ऐसा कोई भी सर्कुलर

  •  
  • Publish Date - August 11, 2020 / 08:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नईदिल्ली। सोशल मीडिया पर एक खबर खूब तेजी से फैल रही है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे ने 30 सितंबर तक सभी सामान्य ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। इस झूठी खबर पर रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर सफाई दी है। रेल मंत्रालय ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबर चलाई जा रही है कि 30 सितंबर तक ट्रेनें नहीं चलेंगी।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हर हाल में पिता की संपत्ति में बेटी को मिलेगा भाई के …

रेलवे ने कहा कि मीडिया के कुछ हिस्से ये खबर चला रहे हैं कि 30 सितंबर तक रेलवे ने सभी सामान्य ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। रेल मंत्रालय ने लिखा है कि ऐसा कुछ नहीं है, ये भ्रामक खबर है। रेल मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई सर्कुलर नहीं जारी किया गया है। रेलवे ने बताया कि स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेन जैसे चलती आ रही हैं, वैसे ही चलती रहेंगी। 
 
ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर, कोरोना संक्रमण …