रेल मंत्री वैष्णव ने ‘कवच’ प्रणाली का लोको परीक्षण किया

रेल मंत्री वैष्णव ने 'कवच' प्रणाली का लोको परीक्षण किया

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 10:21 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 10:21 PM IST

जयपुर, 24 सितंबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को सवाई माधोपुर से इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी तक स्थापित की गई स्वदेशी सुरक्षा प्रणाली ‘कवच 4.0’ का लोको परीक्षण किया।

रेलवे के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि वैष्णव ने कोटा मंडल के सवाई माधोपुर से इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी स्टेशन तक ‘कवच’ सिस्टम का लोको से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोको पायलटों के साथ संवाद किया एवं ‘कवच 4.0’ के बारे में सभी जानकारियां ली।

आधिकारिक बयान के अनुसार भारतीय रेलवे पर सबसे पहले पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन द्वारा कोटा-सवाई माधोपुर 108 किलोमीटर के खण्ड पर भारत की स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली ‘कवच’ संस्करण 4.0 को स्थापित किया गया है।

‘कवच’ स्वचालित ट्रेन सुरक्षा एवं ट्रेन को टकराव रोकने की क्षमता प्रदान करता है।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना