Indian Railways News: बजट के तुरंत बाद रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, मिडिल क्लास और गरीब परिवारों को दिया ये खास तोहफा…

Good news for railway passengers: बजट के तुरंत बाद रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, अब मिडिल क्लास और गरीब परिवारों को भी मिलेगी रेल की ये खास सुविधा

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 10:39 AM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 10:39 AM IST

Good news for railway passengers: नई दिल्ली। मोदी 3.0 का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इस बजट में सभी वर्गों का खास ध्यान दिया गया। वहीं इस बजट में रेलवे का नाम सिर्फ एक बार ही लिया गया था, लेकिन बजट खत्म होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ा ऐलान करते हुए मिडिल क्लास और कम आय वाले परिवारों को बड़ी खुशखबरी दी है।

Read more: Sachin Pilot on Congress Protest: कांग्रेस का विधानसभा घेराव और पेश हुए बजट पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, सरकार को लेकर कही ये बात… 

रेल मंत्री ने मिडिल क्लास और गरीब परिवारों को खुश करते हुए कहा कि रेलवे अभी ढाई हजार गैर-एसी कोच बना रहा है और अगले तीन सालों में दस हजार अतिरिक्त गैर-एसी कोच बनाए जाएंगे। रेलवे का लक्ष्य है कि मिडिल क्लास और कम आय वाले परिवार सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें। ट्रेन हजार किलोमीटर की यात्रा पर लगभग 450 रुपए में विश्वस्तरीय सुविधाएं दे रही हैं।

वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साल 2014 से पहले रेलवे के लिए पूंजीगत व्यय पर निवेश 35,000 करोड़ रुपए के आसपास हुआ करता था। आज यह 2.62 लाख करोड़ रुपए है। यह रेलवे के लिए रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय है। मैं रेलवे में इस तरह के निवेश के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का बहुत आभारी हूं।

Read more: Flood News: भारी बारिश से हाहाकार! नदी में अचानक आई बाढ़ में फंसे 59 लोग, SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू… 

Good news for railway passengers: रेल मंत्री ने आगे कहा कि ‘एसी और गैर एसी कोचों का अनुपात आम तौर पर 1/3 और 2/3 रहा है।’ उसे बनाए रखा गया है। अब गैर-एसी यात्रा की मांग बढ़ी है। जैसे-जैसे अधिक लोग यात्रा कर रहे हैं, वैसे-वैसे गैर-एसी सेगमेंट के लिए यात्रा सेवाओं की मांग बढ़ी है। यही कारण है कि हमने एक विशेष अभियान चलाया है। हम 2,500 गैर-एसी कोच बना रहे हैं और आने वाले तीन वर्षों में 10,000 अतिरिक्त गैर-एसी कोच नियमित उत्पादन कार्यक्रम के माध्यम से बनाएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp