7th Pay Commission Latest Update: सरकारी कर्मचारियों की मौज, बेहद खास होगी ये दिवाली, बोनस को लेकर आया बड़ा अपडेट..!

7th Pay Commission Latest Update: सरकारी कर्मचारियों की मौज, बेहद खास होगी ये दिवाली, बोनस को लेकर आया बड़ा अपडेट..!

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 11:09 AM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 11:09 AM IST

7th Pay Commission Latest Update: अगर आप भी रेलवे के कर्मचारी हैं या फिर आपके घर का कोई सदस्य रेलवे में नौकरी करता है तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। रेलवे कर्मचारियों के एक ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव से बोनस (PLB) की कैलकुलेशन छठे वेतन आयोग की बजाय सातवें वेतन आयोग के आधार पर करने की गुजार‍िश की है।

Read More: Rajasthan IPS Transfer List Today: डबल इंजन की सरकार ने फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस, बदले गए 15 जिलों के SP, देर रात जारी हुआ 30 से अधिक अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर

रेलवे कर्मचार‍ियों को कितना बोनस मिलता है

IREF की ओर से जोर द‍िया गया क‍ि, सरकारी निर्देशों के अनुसार रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन की बेस‍िक सैलरी के बराबर PLB बोनस मिलना चाहिए। लेक‍िन, मौजूदा भुगतान 7,000 रुपये के आधार पर केवल 17,951 रुपये क‍िया जाता है। IREF के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह ने बताया कि, सातवें वेतन आयोग के तहत रेलवे में न्यूनतम बेस‍िक सैलरी 18,000 रुपये है। इसलिए 78 दिन का 17,951 रुपये बोनस बहुत कम है। बढ़ती महंगाई के बीच यह काफी च‍िंताजनक विषय है। सिंह ने बताया क‍ि 18,000 रुपये बेस‍िक सैलरी के ह‍िसाब से 78 दिन का बोनस 46,159 रुपये होता है।

Read More: CBI Limit in CG: अब नहीं चलेगी सीबीआई की मनमानी! छत्तीसगढ़ में कार्रवाई से पहले लेनी होगी अनुमति, साय सरकार ने तय की लिमिट 

रेलवे कर्मचार‍ियों को होगा 28 हजार 208 रुपये का फायदा

अगर सरकार की तरफ से सातवे वेतन आयोग के मुताबिक, 78 द‍िन का बोनस देने का फैसला क‍िया जाता है तो हर कर्मचारी को कम से कम (46,159-17,951)=28,208 रुपये का फायदा होगा। रेलवे कर्मचारी संघ की तरफ से पत्र के माध्‍यम से क‍िये गए अनुरोध में कहा गया क‍ि, भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (IREF) आपसे अनुरोध करता है क‍ि, सभी रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी ल‍िंक्‍ड बोनस की कैलकुलेशन सातवें वेतन आयोग की सैलरी के अनुसार करें। इससे आने वाले त्योहार को खुशी से मनाया जा सकेगा और रेलवे को ऑपरेट करने और मेंटीनेंस में अपना अहम योगदान जारी रख सकेंगे।

Read More: Ind-Ban T20 Match Schedule: BCCI बदलेगी पहले T20 Match का स्थान? ग्वालियर में नहीं खेला जाएगा Ind-Ban के बीच मैच? जानिए क्या है मामला

PLB की कैलकुलेशन करना अन्याय 

भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (IREF) के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह ने बताया कि, मौजूदा बोनस छठे वेतन आयोग के मुताबिक, न्यूनतम वेतन 7,000 रुपये महीने के ह‍िसाब से है। लेक‍िन, सातवें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है। यह रेलवे कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि, 7 हजार रुपये म‍िन‍िमम सैलरी के आधार पर PLB की कैलकुलेशन करना कर्मचार‍ियों के साथ अन्याय है।

Read More: Gangster Seizing Raja Encounter: मारा गया मोस्ट वॉन्टेड हिस्ट्रीशीटर सीजिंग राजा, बीएसपी चीफ की हत्या के मामले में था फरार 

रेलवे की आमदनी में जबरदस्‍त इजाफा

कई IREF मेंबर ने कहा क‍ि, कोविड महामारी में देशव्यापी तालाबंदी के दौरान जब लोग अपने घरों से बाहर नहीं न‍िकल रहे थे, उस समय रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेनों का आवागमन सुनिश्चित किया। त‍िमाही र‍िपोर्ट से यह स्पष्ट है क‍ि, इसके बाद रेलवे की आमदनी में जबरदस्‍त वृद्धि हुई है। बता दें रेलवे की तरफ से कोव‍िड के दौरान सीन‍ियर स‍िटीजन को द‍िया जाने वाली छूट बंद करने का असर रेलवे के प्रॉफ‍िट पर पड़ा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp