Railway DRM sourabh prasad arrested in Bribery Case : मुंबई। केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के अफसर को कथित तौर पर रिश्वतख़ोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने ईस्ट-कोस्ट रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद को एक निजी कंपनी के मालिक से 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Railway DRM sourabh prasad arrested in Bribery Case : मीडिया सूत्रों की माने तो डीआरएम सौरभ प्रसाद को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है। विशाखापत्तनम में वाल्टेयर मंडल के रेलवे प्रबंधक के पद पर तैनात भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के 1991 बैच के अधिकारी प्रसाद कथित तौर पर पूर्वी तटीय रेलवे द्वारा दिए गए ठेकों में खराब प्रदर्शन के लिए जुर्माना कम करने और 3.17 करोड़ रुपये के बिलों के भुगतान के बदले में मुंबई स्थित डी. एन. मार्केटिंग के मालिक सानिल राठौड़ से रिश्वत ले रहे थे।
CBI ARRESTS DRM (IRSME :1991) OF EAST COAST RAILWAY VISAKHAPATNAM WHILE ACCEPTING BRIBE OF RS 25 LAKH FROM AN ACCUSED PRO. OF A PVT FIRM; PRO. OF ANOTHER PVT FIRM ALSO ARRESTED AND CASH OF RS 87.6 LAKH ALONG WITH JEWELLERY WORTH ABOUT 72 LAKH RECOVERED DURING ON-GOING SEARCHES pic.twitter.com/JhVqqNau4o
— Central Bureau of Investigation (India) (@CBIHeadquarters) November 17, 2024