Railway Changed Waiting Ticket Rules: रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने से पीछे नहीं हटता। वो अक्सर नई-नई सुविधाओं को पेश करता रहता है। हालांकि कभी-कभी ट्रेनों के कैंसिल होने, टिकट नहीं मिलने और टिकट कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियां भी होती है। टिकट कैंसिलेशन के नाम पर यात्रियों से सुविधा शुल्क के नाम पर मोटा चार्ज काट लिया जाता है। इसी बीच रेलवे ने वेटिंग और आरएसी टिकट के नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियम के अनुसार, अब यात्रियों को वेटिंग या फिर आरएसी टिकट कैंसिल होने पर मोटी फीस नहीं चुकानी होगी।
टिकट कैंसिल कराने पर लगेगा इतना चार्ज
रेलवे ने अपने नियम में बड़ा बदलाव करते हुए वेटिंग और आरएसी टिकट कैंसिल कराने पर अतिरिक्त चार्ज को हटाने का फैसला लिया है। यानी अगर आप वेटिंग टिकट को कैंसिल करवाते हैं या वो कैंसिल हो जाता है तो आपसे सुविधा शुल्क के नाम पर अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूले जाएंगे। रेलवे के नए नियम के अनुसार, अब यात्रियों से टिकट कैंसिल कराने पर 60 रुपए चार्ज लिया जाएगा।
इस वजह से बदला नियम
झारखंड के एक सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने वेटिंग टिकटों को कैंसिल करवाने पर रेलवे की ओर से वसूले जाने वाली मोटी रकम को लेकर शिकायत दर्द कराई थी। शिकायत में उन्होंने लिखा कि रेलवे केवल टिकट कैंसिलेशन चार्ज के नाम पर मोटी रकम कमा रहा है। इस शिकायत के बाद आईआरसीटीसी , रेलवे ने फैसला बदल दिया और फैसला किया है कि ऐसे टिकटों पर रेलवे की ओर से निर्धारित प्रति यात्री 60 रुपये कैंसिलेशन शुल्क ही लिया जाएगा।