Railway Fare Cut: ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे बोर्ड ने घटा दिया किराया, अब देने होंगे मात्र इतने रुपए |Railway Kiraya me Katauti

Railway Fare Cut: ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे बोर्ड ने घटा दिया किराया, अब देने होंगे मात्र इतने रुपए

Railway Fare Cut: ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे बोर्ड ने घटा दिया किराया, अब देने होंगे मात्र इतने रुपए

Edited By :  
Modified Date: February 23, 2024 / 04:44 PM IST
,
Published Date: February 23, 2024 4:44 pm IST

Railway Kiraya me Katauti: क्या आप भी रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। दरअसल, रेलवे बोर्ड की तरफ से दैन‍िक यात्र‍ियों के ल‍िए रेल क‍िराये को घटा दिया गया है। बता दें कि बोर्ड ने रेलगाड़ी के म‍िन‍िमम क‍िराये को घटाकर एक त‍िहाई कर द‍िया है। प‍िछले तीन सालों के दौरान म‍िन‍िमम क‍िराये को 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर द‍िया गया था। लेक‍िन, अब बोर्ड ने इसे फ‍िर से घटाकर 10 रुपये कर द‍िया है।

Read more: Lakhpati Didi Yojana: 3 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति’ बनाएगी मोदी सरकार, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ 

डेली पैसेंजर को मिलेगा फायदा

बता दें कि क‍िराये बढ़ने के बाद कई बार यात्र‍ियों को एक्‍सप्रेस ट्रेनों में सफर करना पड़ता था। लेकिन, अब रेलवे बोर्ड की तरफ से ल‍िये गए इस फैसले का फायदा दिल्ली-एनसीआर समेत देश के लाखों डेली पैसेंजर को होगा। बता दें कि साल 2020 में कोरोना महामारी के पहले ट्रेन का न्‍यूनतम क‍िराया 10 रुपये था। लेक‍िन, कोरोना के बाद जब रेलगाड़‍ियों का संचालन शुरू क‍िया गया तो इसे बढ़ाकर 30 रुपये कर द‍िया गया, जिससे यात्र‍ियों को पहले के मुकाबले तीन गुना राश‍ि का भुगतान करना पड़ रहा था।

Read more: New Electricity Connection: बिजली कनेक्शन को लेकर आई राहत भरी खबर.. अब उपभोक्ता अपने हिसाब से चुन सकेंगे कनेक्शन, मिलेगी कई सुविधाएं 

पूरी हुई यात्री संगठनों की मांग

किराया बढ़ने के बाद यात्री संगठनों ने कई बार रेलवे बोर्ड से बढ़ाए गए किराये को कम करने की मांग की थी, जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर कहा, कि यात्रियों से न्यूनतम किराया 10 रुपये के ह‍िसाब से लिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि लोकल टिकट बुक‍िंग ऐप, सॉफ्टवेयर और यूटीएस ऐप में भी घटाए गए क‍िराये से जुड़ी जानकारी को अपडेट कर दिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers