Newsclick ED Raids : नई दिल्ली। न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी चल रही है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक मीडिया पोर्टल न्यूज़क्लिक के 30 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर हुई छापेमारी पर भाजपा नेता दुष्यन्त कुमार गौतम का बड़ा बयान सामने आया है।
भाजपा नेता दुष्यन्त कुमार ने कहा कि न्यूज़क्लिक और इन जैसे कोई भी संस्थान जो देश विरोधी काम करेंगे उनपर ऐसे ही कार्रवाई होगी। चीन हमारे देश को बढ़ते हुए देखना पसंद नहीं करता इसलिए अनेक राष्ट्र विरोधी एजेंसियों का इस्तेमाल कर देश पर आक्रमण करने का प्रयास कर रहा है लेकिन देश बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। ऐसी संस्थाओं को कुचला जाएगा।
#WATCH दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर हुई छापेमारी पर भाजपा नेता दुष्यन्त कुमार गौतम ने कहा, "न्यूज़क्लिक और इन जैसे कोई भी संस्थान जो देश विरोधी काम करेंगे उनपर ऐसे ही कार्रवाई होगी… चीन हमारे देश को बढ़ते हुए देखना पसंद नहीं करता इसलिए अनेक… pic.twitter.com/FqKjH4H0on
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
दरअसल, छापेमारी के दौरान स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत, लैपटॉप, मोबाइल फोन भी जब्त किए और हार्ड डिस्क के डेटा डंप भी लिए। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने जिन पत्रकारों पर छापा मारा उनमें न्यूज़क्लिक के अभिसार शर्मा भी शामिल हैं। शर्मा ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि दिल्ली पुलिस मेरे घर पर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया।
Newsclick ED Raids : वेब पोर्टल की एक अन्य पत्रकार भाषा सिंह ने ट्वीट किया, आखिरकार इस फोन से आखिरी ट्वीट हुआ। दिल्ली पुलिस ने मेरा फोन जब्त कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है।