Newsclick ED Raids: ‘ऐसी संस्थाओं को कुचला जाएगा’, न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर बीजेपी नेता का बड़ा बयान

Newsclick ED Raids न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी चल रही है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं आई है।

  •  
  • Publish Date - October 3, 2023 / 10:54 AM IST,
    Updated On - October 3, 2023 / 10:54 AM IST

 Newsclick ED Raids : नई दिल्ली। न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी चल रही है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक मीडिया पोर्टल न्यूज़क्लिक के 30 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर हुई छापेमारी पर भाजपा नेता दुष्यन्त कुमार गौतम का बड़ा बयान सामने आया है।

Read more: Rajasthan IAS Transfer List Today: आचार संहिता लगने से पहले बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, 20 IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी

भाजपा नेता दुष्यन्त कुमार ने कहा कि न्यूज़क्लिक और इन जैसे कोई भी संस्थान जो देश विरोधी काम करेंगे उनपर ऐसे ही कार्रवाई होगी। चीन हमारे देश को बढ़ते हुए देखना पसंद नहीं करता इसलिए अनेक राष्ट्र विरोधी एजेंसियों का इस्तेमाल कर देश पर आक्रमण करने का प्रयास कर रहा है लेकिन देश बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। ऐसी संस्थाओं को कुचला जाएगा।

गैरकानूनी गतिविधियां के तहत मामला दर्ज

दरअसल, छापेमारी के दौरान स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत, लैपटॉप, मोबाइल फोन भी जब्त किए और हार्ड डिस्क के डेटा डंप भी लिए। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने जिन पत्रकारों पर छापा मारा उनमें न्यूज़क्लिक के अभिसार शर्मा भी शामिल हैं। शर्मा ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि दिल्ली पुलिस मेरे घर पर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया।

Read more: J&K Encounter: कालाकोटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका 

 Newsclick ED Raids : वेब पोर्टल की एक अन्य पत्रकार भाषा सिंह ने ट्वीट किया, आखिरकार इस फोन से आखिरी ट्वीट हुआ। दिल्ली पुलिस ने मेरा फोन जब्त कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp