Rahul’s love, why BJP refuses? रायपुर। आज हम बात करेंगे पॉलिटिक्स के आई लव यू की… कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है… जिसमें वो मंच से लोगों को आई लव यू कहते नजर आ रहे हैं…दरअसल अमेरिका के न्यूयॉर्क में राहुल गांधी एक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों से प्रेम प्रकट करते नजर आए… इस दौरान उनका निशाना बीजेपी और PM मोदी पर था… राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कभी भी मीटिंग में आई लव यू नहीं बोलती.. लेकिन कांग्रेस के लोग एक दूसरे को आई लव यू ब्रदर कहते हैं.. राहुल ने ये भी कहा कि बीजेपी RSS का काम नफरत फैलाना है… और हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है।
इस पर बीजेपी के नेता ने कहा राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलकर आई लव यू बोल रहे हैं पर उनके लव यू में दम नहीं है। इसीलिए सोनिया गांधी को बहू नहीं मिल रही और उन्हे बहुमत नहीं मिल रहा। इतना ही नहीं भाजपा के सांसद ने तो राहुल गांधी को अपरिपक्व तक बता दिया है।
आइये सुनते हैं राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा….
read more: कल कोंडागांव जिले को मिलने वाली है ये सौगातें, सीएम भूपेश इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण व भूमिपूजन
read more: Video देख बंद नहीं कर पाएंगे आंखें, ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला…गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिखाए जलवे
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, झारखंड के एक शहर…
2 hours ago