राहुल गांधी ने की लोकसभा अध्यक्ष से अपील, जवाब देने का मौका दें, मंत्रियों ने मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए

Rahul Gandhi appealed to the Lok Sabha Speaker: उन्होंने बिरला को लिखे पत्र में नियम 357 का हवाला दिया और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रविशंकर प्रसाद का उदाहरण दिया कि प्रसाद ने बतौर मंत्री संसद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से की गई टिप्पणी का जवाब देने के लिए इस नियम का हवाला दिया था।

  •  
  • Publish Date - March 21, 2023 / 04:29 PM IST,
    Updated On - March 21, 2023 / 05:25 PM IST

Rahul Gandhi appealed to the Lok Sabha Speaker: नयी दिल्ली, 21 मार्च ।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया है कि उन्हें सदन में जवाब देने का अधिकार है, क्योंकि उनके खिलाफ सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने पूरी तरह से निराधार और अनुचित आरोप लगाए हैं।

उन्होंने बिरला को लिखे पत्र में नियम 357 का हवाला दिया और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रविशंकर प्रसाद का उदाहरण दिया कि प्रसाद ने बतौर मंत्री संसद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से की गई टिप्पणी का जवाब देने के लिए इस नियम का हवाला दिया था।

read more: कनाडा में भारत के उच्चायुक्त ने सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम रद्द किया

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं आपसे फिर ऐसा ही आग्रह कर रहा हूं। मैं संसद की परिपाटी, संविधान में निहित नैसर्गिक न्याय, नियम 357 के तहत आपसे अनुमति मांग रहा हूं।’’

उन्होंने कहा कि मंत्रियों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर उन्हें नियम 357 के तहत जवाब देने की अनुमति मिलनी चाहिए।

राहुल गांधी ने बिरला को यह पत्र 18 मार्च को लिखा था।

read more: Guna Crime News : शिक्षा के मंदिर में पाप! शिक्षक पर लगा नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

ब्रिटेन से लौटने के बाद राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह बिरला से मुलाकात की थी।

भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस नेता ने विदेशी धरती से भारत का अपमान किया है और भारत में विदेशी हस्तेक्षप का आग्रह किया है।

देश प्रदेश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें