Rahul lashed out on Adani's issue Rahul Gandhi's sensational allegation

राहुल गाँधी का केंद्र पर सनसनीखेज आरोप, कहा ED, CBI की मदद से अडानी को सौंप दिया मुंबई एयरपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2023 / 07:14 PM IST
,
Published Date: February 7, 2023 7:14 pm IST

Rahul lashed out on Adani’s issue: राहुल गांधी आज संसद में पूरे फॉर्म पर नजर आएं। जिस मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत दुसरे विपक्षी दल के नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे थे उस मुद्दे पर आज कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से जमकर सवाल पूछे। इस तरह राहुल गाँधी अडानी के मसाले पर संसद में आज वन मेन आर्मी की तरह नजर आएं। उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से केंद्र और अडानी के बीच संबंधो की बात कही और बताया की किस तरह से सरकार ने अडानी की तरक्की में मदद की।

इस सवाल से नाराज हुई जया किशोरी, कहा मेरे चैनल के जरिये चल जायेगा सबको इस बात का पता

Rahul lashed out on Adani’s issue: राहुल गाँधी ने देशभर के बड़े एयरपोर्ट की लीज अडानी ग्रुप को सौंपे जाने पर भी अपनी आपत्ति जाहिर की और केंद्र की सरकार से सीधे सवाल पूछे। राहुल गाँधी कहा की यह नियम था कि अगर किसी को एयरपोर्ट सेक्टर का अनुभव नहीं है तो उसे कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया जा सकता है। इस नियम को सरकार द्वारा बदला गया और अडानी को 6 एयरपोर्ट दिए गए।

तुर्की भूकंप से हुई मौतों पर भावुक हुए PM मोदी, गुजरात भूकंप को याद करते हुए कही यह बड़ी बात

Rahul lashed out on Adani’s issue: इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने सरकार पर यह आरोप भी लगाया की CBI, ED द्वारा GVK पर दबाव बनाया गया और मुंबई एयरपोर्ट अडानी को सौंप दिया गया। इसके अलावा राहुल गाँधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूछा की शेल कंपनी किसकी है? हजारों करोड़ रुपया शेल कंपनी भारत में भेज रही है यह किसका पैसा है? क्या यह काम अडानी फ्री में कर रहा है? उन्होंने यह भी पूछा की एलआईसी का पैसा अडानी की कंपनी में क्यों डाला गया?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers