राहुल गांधी का पीएम मोदी के वीडियो पर तंज, कहा 'जादुई व्यायाम दिनचर्या को और आजमाएं... शायद अर्थव्यवस्था चलने लगे' | Rahul Gandhi's taunt on PM Modi's video, said 'try more magic exercise routine ... maybe economy starts running'

राहुल गांधी का पीएम मोदी के वीडियो पर तंज, कहा ‘जादुई व्यायाम दिनचर्या को और आजमाएं… शायद अर्थव्यवस्था चलने लगे’

राहुल गांधी का पीएम मोदी के वीडियो पर तंज, कहा 'जादुई व्यायाम दिनचर्या को और आजमाएं... शायद अर्थव्यवस्था चलने लगे'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: February 2, 2020 11:20 am IST

नईदिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी का व्यायाम करते हुए वीडियो पोस्ट करके लिखा है कि ‘डियर पीएम, कृपया अपने जादुई व्यायाम दिनचर्या को और आजमाएं, आपको क्या पता, शायद इससे अर्थव्यवस्था चलने लगे।’

ये भी पढें: Budget 2020: अब PF खाते में जमा पैसे का भी देना होगा टैक्स! निर्मला…

बता दें कि 2 साल पहले क्रिकेटर विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्क में कई तरह की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं, जब पीएम मोदी ने यह वीडियो जारी किया था।

ये भी पढें:पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर साथियों को छुड़ाकर भागे बदमाश, कोर्ट से कैदियों…

गौरतलब है कि शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव का ऐलान किया था, हालांकि मोदी सरकार 2.0 के इस बजट पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला था, राहुल गांधी ने भी बजट को लेकर मोदी सरकार को घेरा, राहुल गांधी ने कहा था कि बजट के नाम पर सिर्फ भाषण था, इसमें कोई सेंट्रल थीम नहीं है, अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए में बजट में कुछ नहीं है।

ये भी पढें: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का दांव, 300 यूनिट तक बिजली फ…

उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को पता है कि क्या हो रहा है? अर्थव्यवस्ता कहां जा रही है?’वर्तमान में अहम मुद्दा बेरोजगारी है, मैंने इस बजट में ऐसी कोई रणनीति नहीं देखी, जिससे युवाओं को रोजगार मिले, इतना लंबा बजट सिर्फ आंकड़ों का जुमला था, बजट में बार-बार चीजों को दोहराया जा रहा था।’

ये भी पढें: उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- नागरिकता साबित करना होगा मुश्किल, नह…