Complaint filed against Rahul Gandhi
Rahul Gandhi’s statement on BJP Bharat jodo Yatra: जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान से होकर गुजर रही है। राहुल गांधी प्रदेश के लोगों से रूबरू होते हुए आगे बढ़ते जा रहे है। राहुल के साथ कई दिग्गज नेता साथ चल रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को दौसा से अलवर जिले में प्रवेश कर गई है। पांच दिन दौसा जिले में रहने के बाद आज राजगढ़ से अलवर में एंटर हुई। अलवर सीमा पर स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया गया। अब मालाखेड़ा में राहुल गांधी की जनसभा हो रही है। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।
Rahul Gandhi’s statement on BJP Bharat jodo Yatra: राजस्थान में अलवर के मालाखेड़ा में सोमवार को राहुल गांधी ने सभा में कहा- मुझे भाजपा वाले बुरे नहीं लगते। मैं रास्ते में जाता हूं तो इशारा करके पूछते हैं कि क्या कर रहे हो? मैं उन्हें जवाब देना चाहता हूं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आइए आप भी बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, अंबेडकर सबने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी।
Congress Rahul Gandhi’s statement in Rajasthan : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा देते हुए भाजपा को भी मोहब्बत बांटने का आग्रह किया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहां कि हम देश में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं भाजपा को भी इस नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल नहीं चाहिए।
भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप मुझे नफरत को करो मुझे गाली दो कोई दिक्कत नहीं है। आपका बाजार नफरत का है और मेरी दुकान मोहब्बत की है। यह बात पूरा संगठन बोल रहा है जिसने देश को आजादी दिलाई। महात्मा गांधी चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह नेहरू जैसे अनेक लोगों ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी। भारत देश मोहब्बत का देश है, इसलिए अंत में भाजपा को भी यही करना पड़ेगा। गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों के लिए राजस्थान की चिरंजीवी योजना देश में सबसे बढ़िया योजना है। कई राज्यों में जब मैं निकला तो लोगों ने मुझे गंभीर बीमारियों के इलाज खर्चे की कमी के कारण नहीं हो रहा बताया था। भाजपा के सभी बड़े नेताओं विधायकों और मंत्रियों के पुत्र पुत्रियां अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाई करते हैं और यह लोगों को अंग्रेजी में नहीं बोलने की नसीहत देते हैं।
राहुल ने कहा कि गरीबों के लिए सबसे बेहतर स्कीम राजस्थान में है। राजस्थान से पहले के राज्य में लोग कहते थे कि हमें किडनी ट्रांसप्लांट करवाना है, पैसा नहीं है। राजस्थान में ऐसा नहीं होता। कल दो लोग मिले। उनसे मैंने उनके इलाज के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मुफ्त में हुआ। चिरंजीवी योजना ने लाखों लोगों का दर्द मिटाया है, इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें