रायपुर। कोरोना वायरस के संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डॉक्टर कामना कक्कड़ के ट्वीट पर रीट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए राहुल गांधी ने डॉक्टरों को उचित सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर ट्वीट किया है।
Read More News: आप मेरे भगवान हैं- घर पर सुरक्षित रहें, चित-परिचित अंदाज
राहुल गांधी ने डॉक्टर कामना कक्कड़ के ट्वीट कर रीट्वीट करते हुए लिखा- मैं दुखी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि यह ठीक नहीं है। हमारे पास तैयारी का समय था, हमें इस खतरे को अधिक गंभीरता से लेना चाहिए था और बहुत बेहतर तरीके से तैयार रहना होगा।
I am feeling sad, because this was completely avoidable. We had time to prepare. We should have taken this threat much more seriously and have been much better prepared. #CoronavirusPandemic https://t.co/dpRTCg8No9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2020
Read More News: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च को, बजट पास को लेकर कार्यम…
बता दें कि डॉक्टर कक्कड़ ने मास्क और ग्लब्स उपलब्ध नहीं होने को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी थी। इस पर आज राहुल गांधी का जवाब आया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार के कामों पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि संकट के इस घड़ी में चिकित्सकों और नर्सों को ताली स्वास्थ्य से जुड़े उपकरणों की जरूरत है।
Read More news: संवैधानिक आवश्यकता की वजह से हासिल किया इस समय विश्वास मत, सपा-बसपा-निर्दलीय विधायकों का जताया आभार