मोदी सरनेम केस में दोषी करार, खतरे में आई लोकसभा की सदस्यता, अब क्या होगा राहुल गांधी का राजनीतिक भविष्य?

लोकसभा से खत्म हो जाएगी राहुल गांधी की सदस्यता? Rahul Gandhi's Lok Sabha membership will end after Surat court decision?

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 01:02 PM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 01:19 PM IST

नई दिल्लीः Rahul Gandhi’s Lok Sabha membership end? पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोक सभा सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुजरिम करार दिया गया है। राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में अदालत ने 2 साल की सज़ा सुनाई है। हालांकि उन्हें अब जमानत भी मिल गई है। कोर्ट की इस फैसले के बाद अब उनकी संसद सदस्यता पर तलवार लटक गई है। दरअसल, आपराधिक केस में दो साल या ज्यादा की सजा पर संसद की सदस्यता रद्द हो सकती है। आरपीए एक्‍ट (RPA Act) में यह प्रावधान है। इसके मुताबिक, भ्रष्टाचार और एनडीपीएस में दोषी करार देना ही काफी है।

Read More : मोदी सरनेम मामले पर पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा बयान, बोले- राहुल गांधी बड़बोलेपन दिखाते है, उन्हें अब सबक लेना चाहिए 

क्या है पूरा मामला?

Rahul Gandhi’s Lok Sabha membership end? 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि आखिर सभी चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों होते हैं? इस टिप्पणी पर काफी बवाल मचा था। जिसके बाद बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामला दर्ज करवाया था। कहा गया कि राहुल गांधी का बयान पूरे मोदी समाज के लिए अपमानजनक है और इससे पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया गया है।

Read More : ‘राहुल गांधी को जमानत मिल गई है, लेकिन ये BJP लोग पहले जज को बदलते गए फिर….’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कही ये बात

दोनों पक्षो के वकील ने क्या कहा?

पूर्णेश मोदी के वकील ने दलील देते हुए कहा कि राहुल गांधी के भाषण की सीडी साबित करते हैं कि उन्होंने रैली में टिप्पणी की थी। जिस पर राहुल गांधी के वकील ने तर्क दिया कि कार्यवाही शुरू से ही त्रुटिपूर्ण थी, क्योंकि सीआरपीसी की धारा 202 के तहत कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, न कि पूर्णेश मोदी को इस मामले में एक पीड़ित पक्ष के रूप में शिकायतकर्ता होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अधिकांश भाषणों में प्रधान मंत्री को लक्षित किया गया था।